
भीलवाड़ा अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत द्वारा नवरात्री स्वथापना एवं नव वर्ष के अवसर पर आज " सर्वे भवन्तु: सुखिन: सर्वे सन्तु: निरामया: " की भावना के साथ क्लबके राष्ट्रीय कार्यालय गीता भवन सभागार में हवन कार्यक्रम आयोजित किया गया !
हवन कार्यक्रम में सभी देवी-देवता व नव देवियों का आव्हान करते हुए क्लब के राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती अनिता डॉ अशोक सोडाणी ने सनातन धर्म और संस्कृति के अनुरूप सम्पूर्ण विश्व में सभी प्राणी मात्र के कल्याण और स्वास्थ्य सुख समृद्धि की भावना के साथ गायत्री मंत्र जाप एवं महामृत्युंजय मंत्र जाप की आहुतियां दी !