सुठेपा गांव में खेत पर विधुत तार टूटने लगी आग, अग्निशमन गाड़ी की सहायता से पाया काबू

By :  vijay
Update: 2025-04-02 13:49 GMT
सुठेपा गांव में खेत पर विधुत तार टूटने लगी आग, अग्निशमन गाड़ी की सहायता से पाया काबू
  • whatsapp icon

गेंदलिया।-गेंदलिया के निकटवर्ती ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित किसान के खेत पर विधुत तार टूटने से आग लग गयी जिससे खेत की बाड, लकड़िया, पेड़ पौधे जलकर राख हो गए । पूर्व सरपंच रामकुवार लुहार ने बताया कि गांव के बाहर व्यास जी का बड़ला रोड पर किसान प्रहलाद कुमार सांगावत के खेत के निकट किसान के कुएं पर निकल रही ग्यारह केवी लाइन का तार टूटने से कुए के पास आग लग गयी जिससे हवा के चलते आग ने विकराल रूप ले लिया । ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया परन्तु विफल रहा। ग्रामीणों की सूचना पर जिला मुख्यालय से पहुचीअगिनश्मन गाड़ी व ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया गया ।आग से लकड़िया ,खेत की बाड व पेड़ पौधे जलकर राख हो गया । आग से कोई बड़ी जनहानि नही हुई।

Tags:    

Similar News