
सुरेश चंद्र मेघवंशी (मोड़ का निंबाहेड़ा) दरगाह कमेटी के सदर ने बताया कि सांप्रदायिक सद्भावना की नगरी मोड़ का निंबाहेड़ा कस्बे में हर वर्ष होने वाले प्रसिद्ध हजरत सैयद शाह छापर वाले सरकार र. अ. की दरगाह पर सोमवार को परचम कुरशाई व महफिल ए मिलाद के साथ 42 वा उर्स का आगाज हुआ ,
मंगलवार को बाद नमाजे जौहर के जामा मस्जिद से दरगाह के लिए चादर पेश की जाएगी , जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे । व
बाद नमाज़े इशा- के महफिले ए कव्वाली का शानदार प्रोग्राम होगा जिसमे हिन्दुस्तान के बेहतरीन फनकार जनाब जुनैद सुल्तानी (बदायूं)और ज़फ़र सादाब,जावरा (म.प्र.)से तशरीफ़ लाएंगे । बुधवार को 11 बजे रंग ए महफिल व कुल की रस्म के साथ उर्स का समापन होगा।
उर्स मे शिरकत करने वाले जायरीनो के लिए दोनों टाइम के खाने का माकूल इंतज़ाम रहेगा ।