
भीलवाड़ा, । महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण एवं आजीविका संवर्धन के उद्देश्य से सोमवार को जिला कलेक्टर श्री जसमीत सिंह संधु की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में महिला स्व-सहायता समूहों की भूमिका, उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने, प्रशिक्षण कार्यक्रमों की योजना, बाजार उपलब्धता तथा विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की गई।
जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे महिलाओं तक सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाएं और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करें।
बैठक में सीईओ जिला परिषद चंद्रभान भाटी, डीडी महिला एवं बाल विकास नगेंद्र तोलंबिया, जीएम डीआईसी के.के. मीना, नाबार्ड से वसुंधरा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।