आग ही आग-: 5 बीघा गेहूं, केलुपोश छपरा, खेत की बाड़ खाक, तीन भैंसें झुलसी

भीलवाड़ा बीएचएन। बागौर व आसींद थाना इलाके में सोमवार को आगजनी की तीन घटनायें सामने आई। इनमें गेहूं, बाड़, केलुपोश छपरा जलकर खाक हो गया। वहीं तीन भैंसें भी झुलस गई। इन घटनाओं के चलते ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। दोनों ही स्थानों पर दमकलों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
बागौर थाना प्रभारी ओमप्रकाश गोरा ने बताया कि थाना सर्किल के खाखिया खेड़ा, लेसवा निवासी गोवर्धन लाल पुत्र हीरालाल सोमाणी व नवल किशोर पुत्र कन्हैयालाल सोमाणी के खेतों में सोमवार को शॉर्ट सर्किल् के चलते अचानक आग लग गई। आग ने 5 बीघा गेहूं की फसल को चपेट में ले लिया। इसके चलते गेहूं जलकर राख हो गये। इसी तरह खारोलियाखेड़ा निवासी मांगू पुत्र भूरा खारोल के यहां आग लगने से केलूपोश छपरा जल गया। इसके साथ ही तीन भैंसें भी झुलस गई। इन घटनाओं के चलते ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई।
इसी तरह आसींद थाना इलाके में मोकमपुरा में एक खेत में लगी आग से बाड़ जल गई। आग की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। आसींद थाना पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली।