वक्फ लॉ के खिलाफ प्रदर्शन में सुलगा मुर्शिदाबाद: भीड़ ने ट्रेन पर पत्थर फेंके; गाड़ियां आग के हवाले, झड़प में 10 पुलिसकर्मी घायल

Update: 2025-04-11 17:42 GMT
भीड़ ने ट्रेन पर पत्थर फेंके;  गाड़ियां आग के हवाले,  झड़प में 10 पुलिसकर्मी घायल
  • whatsapp icon

केंद्र के वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान बंगाल के मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद   में  शुक्रवार को प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क गई. इस दौरान भीड़ ने निमटीटा रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन पर पत्थर फेंके, स्टेशन की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. जबकि हिंसा में   दस पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. हिंसा को रोकने के लिए सीमा सुरक्षा बल ( BSF ) के जवानों को तैनात कर दिया है.कई गाड़ियों को आग लगा दी गई और काफी तोड़फोड़ की गई.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के बाद कम से कम दो ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और पांच ट्रेन के रूट को बदल दिया गया है. हमले में कुछ मुसाफिर भी घायल हुए हैं. यह घटना मुर्शिदाबाद में वक्फ अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन के हिंसक हो जाने के बाद भड़के तनाव के तीन दिन बाद हुई है. मंगलवार को कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए बड़ी तादा में लोग इकट्ठा हुए थे, तभी प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई.

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को एक इलाके में एक मेन सड़क को ब्लॉक करने से रोकने की कोशिश की थी. इसके बाद हालात बिगड़ गए. इलाके में उन्माद फैल गया और कई गाड़ियों को आग लगा दी गई और काफी तोड़फोड़ की गई.

बवाल बढ़ता देख बीएसएफ ने संभाला मोर्चा

इस बीच वक्फ विधेयक के विरोध को बढ़ता देख हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद जिले के कई इलाकों में जिला प्रशासन के अनुरोध पर शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मोर्चा संभाल लिया है। बीएसएफ ने सड़क जाम और अन्य गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं। सूत्रों के अनुसार, लगभग 300 बीएसएफ जवानों को हिंसाग्रस्त शमशेरगंज थाने के अंतर्गत सैजुमुर और धुलियान के पास डाक बंगलो रोड व फरक्का क्षेत्र में तैनात किया गया है।

Similar News