गठबंधन: तमिलनाडु में BJP और AIADMK साथ लडे़ंगे विधानसभा चुनाव

Update: 2025-04-11 12:46 GMT
तमिलनाडु में BJP और AIADMK साथ लडे़ंगे विधानसभा चुनाव
  • whatsapp icon

चेन्नई। तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव होंगे। साल 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इस बीच तमिलनाडु में बीजेपी और AIADMK ने आगामी विधानसभा चुनाव साथ में लड़ने का एलान किया है। दोनों दलों के बीच गठबंधन को लेकर बात बन गई है।

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने के. अन्नामलाई और एआईएडीएमके के एडप्पादी पलानीस्वामी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि AIADMK और भाजपा नेताओं ने फैसला किया है कि AIADMK, भाजपा और सभी गठबंधन दल तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनाव एनडीए के रूप में एक साथ लड़ेंगे।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में जो चुनाव होने वाला है, उसमें NDA फिर से प्रचंड बहुमत हासिल करेगा और तमिलनाडु में एक बार फिर NDA की सरकार बनेगी। उन्होंने डीएमके सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि NEET और परिसीमन का मुद्दा ये(विपक्ष) लोग ध्यान भटकाने के लिए खड़ा कर रहे हैं। एक प्रकार से AIADMK 1998 से NDA गठबंधन का हिस्सा है और लंबे समय तक मोदी जी और महान जयललिता जी ने साथ मिलकर राष्ट्रीय राजनीति में काम किया है।

Similar News