हनुमान जयंति पर लगेगा 2500 किलो केसरयुक्त गुलाबजामुन का महाभोग, तक्षवी के एल्बम का होगा विमोचन, मंदिर जगमगाया

By :  vijay
Update: 2025-04-10 12:19 GMT
हनुमान जयंति पर लगेगा 2500 किलो केसरयुक्त गुलाबजामुन का महाभोग, तक्षवी के एल्बम का होगा विमोचन, मंदिर जगमगाया
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा,। भगवान राम के अनन्य भक्त श्री हनुमानजी महाराज की जयंति पर 12 अप्रेल को भीलवाड़ा शहर में मुख्य डाकघर के नजदीक स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर पर महन्त बाबूगिरीजी महाराज के सानिध्य में होने वाले विभिन्न आयोजन की तैयारियां पूरी हो गई हैं। हनुमान जयंति पर इस बार हनुमानजी महाराज को पहली बार 2500 किलो केसरयुक्त गुलाबजामुन का महाभोग लगाया जाएगा। राजस्थान में हनुमान जंयति के अवसर पर किसी भी मंदिर में लगाया जाने वाला यह सबसे बड़ा महाभोग माना जा रहा है।इस मौके पर 6 वर्षीय बालिका द्वारा तैयार किया गया हनुमान चालीसा के वीडियो का विमोचन भी होगा।

श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर के ट्रस्टी महावीरप्रसाद अग्रवाल एवं रमेश अग्रवाल ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई है एवं भक्तों को अलग-अलग दायित्व सौंपे गए। भक्तगणों के सहयोग से होने वाले आयोजन में 12 अप्रेल को हनुमान जयंति पर हनुमानजी महाराज की प्रतिमा को स्वर्ण चोला चढ़ाया जाएगा।



 

मंदिर का मनमोहक फूलों से आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा। दोपहर 12.15 बजे महाआरती के बाद हनुमानजी महाराज को 2500 किलो केसरयुक्त गुलाबजामुन का महाभोग लगाया जाएगा। हनुमानजी के जन्तोत्सव पर 11 किलो का केक भी काटा जाएगा। महाआरती एवं महाभोग के बाद गुलाबजामुन का प्रसाद भक्तों में वितरित किया जाएगा।


हनुमान जयंति पर रात 8 बजे से श्री बालाजी सत्संग मण्डल के एसके खण्डेलवाल एवं टीम द्वारा संगीतमय सुंदरकांड की प्रस्तुति दी जाएगी।

तक्षवी के सुंदरकांड पाठ एल्बम का विमोचन भी होगा



 


महंत बाबू गिरी महाराज ने बताया कि उद्योगपति और समाजसेवी गोविंद सोडाणी की 6 वर्षीय पोती तक्षवी सोडाणी की मधुर आवाज में तैयार किया गया संगीत में सुंदरकांड पाठ की वीडियो सीडी का विमोचन किया जाएगा। वह मंच से प्रस्तुति भी देगी।

 सजावट हनुमान जयंति महोत्सव के अवसर पर मंदिर पर विशेष सजावट के साथ नगर परिषद चौराहे से लेकर गोलप्याउ चौराहे तक भी विशेष सजावट व रोशनी की जाएगी।



 

गुरुवार को मंदिर रोशनी से जगमगा उठा ।

Tags:    

Similar News