स्कूल दीवार की ओट में ताश के पत्तों पर चल रहा था जुआ, छह आरोपी दबोचे,13830 रुपये जब्त
भीलवाड़ा बीएचएन। सुभाषनगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से 13830 रुपये नकद और ताश के 52 पत्ते जब्त किए हैं। इस कार्रवाई से जुआरियों में हडक़ंप मच गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक धमेन्द्र सिंह आईपीएस के निर्देश, एएसपी पारस मल जैन के नेतृत्व और पुलिस उप अधीक्षक वृत्त सदर माधव उपाध्याय के सुपरविजन और थानाधिकारी कैलाश कुमार विश्नोई के नेतृत्व में जुआरियों व सटोरियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत शुक्रवार को सुभाषनगर थाने के सहायक उप निरीक्षक मोतीराम जाब्ते के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान अंजुमन स्कूल की दीवार की आड़ में कुछ लोग ताश पर तीन पत्ती का जुआ खेलते दिखाई दिए। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बबलू पठान 22पुत्र असलम पठान निवासी तेजाजी चौक , मतीन अहमद 28 पुत्र मोहम्मद आरीफ निवासी रेलवे स्टेशन के पास, अबराज मोहम्मद हुसैन 32 पुत्र सुभान अली निवासी भवानीनगर , मोहम्मद अनस 24 पुत्र अब्दुल रसीद निवासी भोमियो का रावला भीमगंज, वसीम खान 37 पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी तेजाजी चौक तथा आसिफ शेख 34 पुत्र अब्दुल हकीम शेख निवासी गुलनगरी शामिल हैं।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 13830 रुपये नकद और जुआ सामग्री बरामद की। सभी के खिलाफ आरपीजीओ की धारा 13 तथा बीएनएस की धारा 112 2 के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली विशेष टीम में थानाधिकारी कैलाश कुमार विश्नोई, सहायक उप निरीक्षक साबीर मोहम्मद, हेड कांस्टेबल सतीश , कांस्टेबल सतवीर , आशुतोष , महेश , रतन और सोनू शामिल रहे।
पुलिस का कहना है कि जुआ सट्टे जैसी गतिविधियों के खिलाफ आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा और ऐसे अपराधों में लिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
