हाइवे पर निर्दयी टक्कर, चार गायों को कुचल कर भागा वाहन, एक की मौत, तीन गंभीर घायल
भीलवाड़ा। जिले के करेड़ा थाना क्षेत्र में बीती रात एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रही चार गायों को बेरहमी से रौंद दिया और अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। हादसा कीढ़ीमाल के पास हाइवे पर हुआ, जहां अचानक मवेशियों के सड़क पर आने से टक्कर इतनी जोरदार हुई कि एक गाय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीन अन्य बुरी तरह घायल हो गईं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर के बाद सड़क पर अफरा तफरी मच गई। घायल गायें दर्द से कराहती रहीं और आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े। सूचना मिलते ही करेड़ा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पशु चिकित्सकों को बुलाकर तत्काल उपचार शुरू करवाया। गंभीर रूप से घायल तीनों गायों के टूटे हुए पैरों का इलाज कराया गया, जबकि मृत गाय के शव का पोस्टमार्टम करवा कर आवश्यक कार्रवाई की गई।
पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और फरार वाहन की तलाश शुरू कर दी गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है ताकि आरोपी वाहन का सुराग मिल सके।
इस घटना ने एक बार फिर हाइवे पर बेलगाम रफ्तार और मवेशियों की समस्या को उजागर कर दिया है, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं और जानवरों के साथ साथ इंसानी जिंदगियां भी खतरे में पड़ रही हैं।