किराये के मकान में चल रही थी अवैध हथियार फैक्ट्री, पुलिस ने दी दबिश, एक गिरफ्तार, बंदूक के हिस्से और औजार जब्त

Update: 2026-01-30 10:32 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए किराये के एक मकान में अवैध हथियार तैयार किए जाने का पर्दाफाश किया है। चपरासी कॉलोनी के पास पांडू का नाला क्षेत्र में स्थित मकान पर दबिश देकर पुलिस ने मौके से आधे बने हथियार, बंदूक के हिस्से और हथियार बनाने में इस्तेमाल किए जा रहे औजार बरामद किए हैं। पुलिस ने इस अवैध धंधे में लिप्त एक व्यक्ति को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है और उससे नेटवर्क को लेकर गहन पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि एवन मीट के पास स्थित एक किराये के मकान में अवैध रूप से हथियार तैयार किए जा रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए सहायक उप निरीक्षक ऐजाजुद्दीन के नेतृत्व में कांस्टेबल भगवान, धर्मेंद्र और तेजाराम की टीम ने तत्काल वहां दबिश दी।

घर के भीतर का नजारा देख पुलिसकर्मी भी चौंक गए। वहां बंदूक का बट, दो नाल और लोहे को काटने व आकार देने के उपकरण रखे मिले। मौके पर ही निजामुल गनी शेख 48 पुत्र याकूब मोहम्मद उस्ता शेख को अवैध हथियार बनाते हुए पकड़ा गया। सभी सामग्री जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आयुध अधिनियम की धारा 3 /25 के तहत मामला दर्ज किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह आरोपित एक साल से इसी मकान में किराये से रह रहा था। वह, चोरी छिपे हथियार तैयार कर बेचने की फिराक में था। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि उसने अब तक कितने हथियार बनाए, कहां कहां सप्लाई किए और उसके संपर्क किन लोगों से थे।

इस कार्रवाई से इलाके में हडक़ंप मच गया है और पुलिस का कहना है कि अवैध हथियार कारोबार के खिलाफ आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा।

Similar News