देर रात हाइवे पर मौत का कहर,: ईको कार को रौंदकर भागा वाहन, दो युवकों की दर्दनाक मौत, दो गंभीर घायल

Update: 2026-01-30 10:09 GMT

 भीलवाड़ा BHN अजमेर भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार रात ऐसा मंजर सामने आया जिसने हर किसी को झकझोर दिया। पुराने कंवलियास टोल के पास सरदार की होटल के सामने तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पीछे से ईको कार को टक्कर मार दी और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार करीब 75 प्रतिशत तक पिचक गई और उसमें सवार चारों युवक लोहे के ढांचे में फंस गए। कुछ ही पलों में सड़क चीख पुकार और सन्नाटे में बदल गई।

सूचना मिलते ही गुलाबपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे युवकों को बाहर निकाला गया। घायलों को तुरंत गुलाबपुरा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने रायला निवासी शुभम सिंह 25 पुत्र महावीर सिंह राजपूत और सरेड़ी निवासी संजय 28 पुत्र विश्राम गुर्जर को मृत घोषित कर दिया। वहीं सरेड़ी निवासी पवन दमामी और कुंडिया निवासी सुनील सालवी की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद हाइवे पर कुछ देर तक अफरा तफरी का माहौल रहा। राहगीरों की भीड़ जुट गई और पुलिस के पहुंचने तक लोग घायलों को बचाने का प्रयास करते रहे।

रात में शवों को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया और शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। जवान बेटों की मौत की खबर मिलते ही गांवों में मातम पसर गया। घरों में चीख पुकार मच गई और परिजन बेसुध हो गए।

गुलाबपुरा थाने के सब इंस्पेक्टर गोवर्धनलाल ने बताया कि ईको कार अजमेर से भीलवाड़ा की ओर जा रही थी। रात करीब पौने बारह बजे पीछे से आए अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी और मौके से भाग गया। पुलिस ने फरार वाहन की तलाश शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

हादसे ने एक बार फिर हाइवे पर बेलगाम रफ्तार और लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं। देर रात होने वाले ऐसे हादसे लगातार जान ले रहे हैं, लेकिन रफ्तार पर लगाम नहीं लग पा रही है।

Similar News