बजरी डंपर की टक्कर से कई गायों की मौत, ग्रामीणों ने किया नेशनल हाईवे जाम
भीलवाड़ा । जिले के करेड़ा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 148D पर शुक्रवार को एक बजरी डंपर की चपेट में आने से दो से तीन गायों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गायें गंभीर रूप से घायल हो गईं। इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया।
हादसे से नाराज ग्रामीणों ने शिवपुरी चौकी क्षेत्र के कीड़ीमाल चौराहे पर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बजरी डंपर काफी तेज रफ्तार में था, जिसके कारण सड़क पर मौजूद गायें उसकी चपेट में आ गईं। स्थानीय होटल संचालक धर्मीचंद गुर्जर ने बताया कि इस मार्ग पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
ग्रामीणों ने बजरी डंपरों की तेज रफ्तार पर रोक लगाने, दोषी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और मृत गायों के लिए उचित मुआवजा देने की मांग की है।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश कर जाम खुलवाने का प्रयास किया।
