मध्यप्रदेश में रील के विवाद में पत्नी ने की पति की हत्या, ऑनलाइन सीखकर गला घोंटा

Update: 2026-01-29 15:09 GMT

 झाबुआ। झाबुआ जिले के थांदला क्षेत्र में एक नाबालिग पत्नी ने अपने ही पति की गला घोंटकर हत्या कर दी। मामला उस विवाद का है, जिसमें पति ने पत्नी को इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर रील बनाने से रोक दिया था।

पति ने रोक दिया तो पत्नी ने हत्या कर दी

पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह के अनुसार, मृतक कैलाश (25) और उसकी पत्नी के बीच लगातार विवाद होता रहता था। घटना वाले दिन एक शादी समारोह में पत्नी डीजे पर नाचते हुए रील बना रही थी, जिसे कैलाश ने रोक दिया। नाराज पत्नी ने सोते समय पति का गला घोंटकर हत्या कर दी।

ऑनलाइन सीखा हत्या का तरीका

जांच में सामने आया कि आरोपी पत्नी ने इंटरनेट पर गला घोंटने के तरीके सर्च कर सीख लिया था। उसने घर में रखी कैलाश की शादी की पगड़ी का इस्तेमाल कर उसका गला दबाया। हत्या के बाद किसी को शक न हो, इसलिए वह पूरी रात शव के पास बैठी रही।

पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा किया

28 जनवरी दोपहर 12 बजे सूचना मिलने पर थांदला पुलिस मौके पर पहुंची। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि मौत गला घोंटने से हुई है। नाबालिग पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने जुर्म कबूल कर लिया।

Similar News

शुद्ध आहार अभियान में बड़ी कार्रवाई:: 43 हजार लीटर से अधिक घी सीज, मिलावट के संदेह में जब्त