सुंदरगढ़ में दहशत फैलाने वाला पैंथर शावक पकड़ा, जहाजपुर वन विभाग की मुस्तैदी से टला बड़ा हादसा

Update: 2026-01-29 12:00 GMT

 भीलवाड़ा BHN. उलेला पंचायत के सुंदरगढ़ गांव में पिछले दो दिनों से पैंथर शावक की मौजूदगी से फैली दहशत आखिरकार खत्म हो गई। जहाजपुर वन विभाग की टीम ने गुरुवार सुबह सतर्कता और सूझबूझ से शावक को सुरक्षित पकड़ लिया। इसके बाद गांववासियों ने राहत की सांस ली।

जानकारी के अनुसार पैंथर शावक लगातार गांव के आसपास घूम रहा था, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ था। सुबह के समय शावक थका हुआ एक जगह बैठा मिला, तभी वन विभाग की टीम ने मौके का फायदा उठाते हुए पिंजरा लगाकर उसे सुरक्षित पकड़ लिया। 

पकड़े जाने के बाद शावक को काछोला वन विभाग कार्यालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उसका प्राथमिक उपचार कर रही है। वन विभाग अधिकारियों ने बताया कि इलाज पूरा होने के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर शावक को उपयुक्त और सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा। इस अभियान में भेरूलाल मीणा, राकेश कुमार मीणा, दुर्गेश कुमार रेगर, अश्विन मीणा, त्रिलोक और मूल सिंह मीणा सहित अन्य वनकर्मी शामिल रहे।

उधर ग्रामीणों का कहना है कि पैंथर शावक की वजह से लोग घरों से निकलने में डर रहे थे और बच्चों को बाहर जाने से रोका जा रहा था। वन विभाग की तत्पर कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया और क्षेत्र में सामान्य स्थिति लौटने लगी है।

Similar News