राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम, सर्दी बढ़ी, 31 जनवरी से बारिश और वज्रपात का अलर्ट
जयपुर। पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही राजस्थान में एक बार फिर सर्दी तेज हो गई है। दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार को प्रदेश के कई इलाकों में घना कोहरा, शीतलहर और शीत दिन जैसी स्थिति देखने को मिली। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 31 जनवरी से 4 फरवरी तक एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके चलते कई संभागों में बारिश और मेघगर्जन की संभावना है।
मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 31 जनवरी से लेकर 4 फरवरी तक जयपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। इन पांच दिनों के दौरान अलग अलग जिलों में बादल छाने, तेज हवाएं चलने और आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।
फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि 31 जनवरी से 2 फरवरी के बीच एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश को प्रभावित करेगा। इसके असर से अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। एक और दो फरवरी को उत्तरी और पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में मध्यम बारिश या मावठ का भी अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि जोधपुर और बीकानेर संभाग के अधिकतर हिस्सों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।
इन जिलों में वज्रपात की चेतावनी
मौसम विभाग ने अलवर, डीग, धौलपुर, जयपुर, करौली, खैरथल तिजारा, कोटपुतली बहरोड़, सवाई माधोपुर, सीकर और चूरू सहित कई जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है।