अजित पवार विमान हादसा—पायलट सुमित कपूर की कलाई के 'ब्रेसलेट' से हुई पहचान, आखिरी वक्त पर बदली थी ड्यूटी

Update: 2026-01-29 17:20 GMT


नई दिल्ली/मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की जान लेने वाले विमान हादसे में अब चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं। हादसे का शिकार हुए मुख्य पायलट कैप्टन सुमित कपूर दरअसल उस दिन उड़ान भरने वाले ही नहीं थे। नियति उन्हें दूसरे पायलट की जगह इस मौत के सफर पर ले गई।

ट्रैफिक जाम ने बदल दी सुमित की किस्मत

जानकारी के अनुसार, जिस पायलट को अजित पवार का विमान उड़ाना था, वह रास्ते में ट्रैफिक जाम में फंस गया था। इसी वजह से एनवक्त पर कैप्टन सुमित कपूर को बुलाया गया। सुमित अभी कुछ दिन पहले ही हांगकांग से लौटे थे और उन्हें उड़ान से महज कुछ घंटे पहले ही इसकी सूचना दी गई थी। उनकी पहचान कलाई में पहने ब्रेसलेट के जरिए की गई।

बारामती एयरपोर्ट पर हुआ भीषण हादसा

समय: सुबह करीब 8:45 बजे।

कैसे हुआ: बारामती एयरपोर्ट पर दूसरी बार लैंडिंग की कोशिश के दौरान लियरजेट-45 विमान क्रैश हो गया।

मृतक: हादसे में अजित पवार सहित 5 लोगों की मौत हुई। इनमें कैप्टन सुमित कपूर, को-पायलट शंभवी पाठक, अटेंडेंट पिंकी माली और सुरक्षा गार्ड विदिप जाधव शामिल हैं।

अनुभव पर सवाल या मौसम की मार?

शुरुआती जांच में खराब मौसम और कम विजिबिलिटी को कारण माना जा रहा है। हालांकि, सुमित कपूर के साथी इसे 'पायलट की गलती' मानने को तैयार नहीं हैं। उनके दोस्तों का कहना है कि सुमित एक बेहद अनुभवी पायलट थे, जिनका बेटा और दामाद भी एविएशन क्षेत्र में हैं। उनके करीबियों ने हादसे की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

Similar News

शुद्ध आहार अभियान में बड़ी कार्रवाई:: 43 हजार लीटर से अधिक घी सीज, मिलावट के संदेह में जब्त