SI भर्ती परीक्षा में सबसे बड़ा खुलासा: दो बार डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा देता पकड़ा गया SDM हनुमान राम

एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में SDM हनुमान राम बुरी तरह फंस चुके हैं. SOG ने बीते 9 अप्रैल को फतेहगढ़ पद स्थापित SDM हनुमान राम को हिरासत में लिया था. वहीं 10 अप्रैल को कोर्ट में पेश किया है. जहां से उसे एक दिन के रिमांड पर भेजा गया है. अब उससे गहनता से पूछताछ की जाएगीराजस्थान में सरकारी नौकरी की परीक्षाओं को लेकर लंबे समय से विवाद, धांधली और पेपर लीक जैसी घटनाओं की चर्चा होती रही है। लेकिन अब जो सामने आया है, उसने सिस्टम और समाज दोनों को झकझोर कर रख दिया है।

हनुमान राम पर आरोप है कि उसने न सिर्फ एक बल्कि दो बार फर्जी अभ्यर्थी बनकर एसआई भर्ती परीक्षा दी। पूछताछ में सामने आया है कि उसने नरपतराम और रामनिवास नामक दो अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा दी थी। वह परीक्षा तब दे रहा था जब वह RAS परीक्षा 2021 में 22वीं रैंक लाकर चयनित हो चुका था और उसकी ट्रेनिंग शुरू होने वाली थी। यह घटना सितंबर 2021 की है, यानी वह समय जब हनुमान राम RAS अधिकारी बन चुका था, लेकिन उसने फिर भी अपने पद और ज्ञान का दुरुपयोग करते हुए सिस्टम के साथ बड़ा खिलवाड़ किया।
9 अप्रैल 2025 को, SOG की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर फतेहगढ़ में छापा मारा और SDM हनुमान राम को हिरासत में ले लिया। 10 अप्रैल को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां SOG ने पूछताछ के लिए 8 दिन की रिमांड मांगी, लेकिन कोर्ट ने फिलहाल 1 दिन की रिमांड मंजूर की है। इस दौरान SOG उसे उन लोगों के आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर रही है, जिनकी जगह वह परीक्षा देने गया था।
ये मामला तब सामने आया जब जोधपुर पुलिस ने नरपतराम और उसकी पत्नी इंद्रा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में नरपतराम ने खुलासा किया कि एसआई परीक्षा 2021 में उसकी जगह SDM हनुमान राम ने परीक्षा दी थी। यही नहीं, इंद्रा ने भी हरखू जाट नामक अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दी थी। इस खुलासे ने SOG को अलर्ट कर दिया और जब गहराई से पूछताछ शुरू हुई, तो एक के बाद एक परतें खुलती चली गईं।