खजूरी मे 5 करोड़ 50 लाख से बना नव निर्मित स्वास्थ्य केंद्र विकास कार्य का हुवा शुभारम्भ

By :  vijay
Update: 2025-04-07 14:06 GMT
खजूरी मे 5 करोड़ 50 लाख से बना नव निर्मित स्वास्थ्य केंद्र विकास कार्य का हुवा शुभारम्भ
  • whatsapp icon

खजूरी लक्ष्मण मेघवंशी - उपतहसील स्तर पर सोमवार को 550 लाख रूपये से बना नाबार्ड योजना अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवनिर्मित भवन एवं आवासीय भवन का शुभारम्भ समारोह का आयोजन हुआ! इस अवसर पर शिल्यान्यास एव उद्धगाठन समारोह मे सासंद दामोदर अग्रवाल जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, प्रधान कौशल देवी ने शिरकत कि भव्य आयोजन मे सासंद अग्रवाल ने लाल फीता काट कर शुभ समय पर दीपोत्सव कर शिलान्यास का लोकार्पण किया वही स्वागत मे ग्रामवासियो के साथ डॉक्टर पुष्पांजलि वर्मा ने आये महमानों का तिलक व माल्यार्पण कर साफा पहनाया, मंच मे सभा के दौरान विद्यायक मीणा ने ग्रामवाशियों का आभार प्रकट किया वही कहा कि जल्द ही खजूरी उपतहसील को पंचायत समिति के रुप मे जाना जायेगा वही पानी कि समस्या को लेकर सासंद दामोदर अग्रवाल से समाधान को लेकर एक बड़ा बांध का प्रस्ताव रखा और कहा कि 75 साल मे जो कांग्रेस नहीं कर पाई वह भाजपा ने कर दिखाया भाजपा लोगो का विश्वास है कांग्रेस सरकार सालो से विकास के नाम कर जनता को ठगति आई है जिसका भाजपा सरकार ने मुँह तोड़ जवाब देकर जनता को विकास कार्य मे राहत दिलाई,, इस अवसर पर सम्पूर्ण चिकित्सा विभाग के अधिकारी कई कार्यकर्ता एवं शक़्करगढ़ थानाधिकारी सहित पुलिस जाप्ता मौजूद रहा

Tags:    

Similar News