हनुमान जन्मोत्सव 12 अप्रैल को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा

By :  vijay
Update: 2025-04-07 18:35 GMT
हनुमान जन्मोत्सव 12 अप्रैल को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा पुर रोड़ स्थित पंचमुखी मंदिर में वार्षिक हनुमान महोत्सव भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें भक्तों के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। महंत जी जमना दास के सानिध्य में मुरारी जी पांडे के अनुसार, इस बार हनुमान जन्मोत्सव 12 अप्रैल 2025, शनिवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर विशेष छप्पन भोग एवं फूल बंगला दर्शन होंगे, जिससे भक्तों को दिव्य अनुभूति प्राप्त होगी। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर सुंदरकांड एवं बधाई उत्सव का आयोजन किया जाएगा,मंदिर समिति के संयोजक अशोक बाहेती व अध्यक्ष सुनील बंसल ने बताया कि सायंकाल 4 बजे महाकाल की तर्ज पर दशम सेवा समिति पुर द्वारा भव्य आरती व शहर के प्रसिद्ध भजन गायक नवल भारद्वाज सुमधुर संगीतमय सुंदर कांड की प्रस्तुति देंगे। मंदिर के महंत एवं समिति ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस धार्मिक आयोजन में भाग लें और पुण्य लाभ अर्जित करें।

Tags:    

Similar News