
पुर। उपनगर पुर में एक व्यक्ति द्वारा आग लगाए जाने से हजारों रुपए का नुकसान हो गया है जिस संबंध में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शांतिदेवी पत्नी जगन्नाथ धोबी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका मकान हरिजन मोहल्ला रोड पर है जिसमें प्लास्टिक के पाइप व एक ट्रॉली ज्वार पड़ा हुआ था।पड़ोस के मकान में रहने वाले बाबू लाल पुत्र नारायण माली की पत्नी सीतादेवी अपने बाड़े में कांटो को आग लगाकर चली गई जो प्रचंड होकर उसके मकान में फेल गई जिससे उसके मकान में रखे पाइप व ज्वार में फेल गई जिसे फायर ब्रिगेड से बुझाया गया। आग से उसको हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। रिपोर्ट में दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कानून कारवाई करने की प्रार्थना की है।