सहाड़ा पंचायत समिति की बैठक में बिजली विभाग को लेकर हुआ हंगामा जनप्रतिनिधियों ने लाइनमैन पर लगाया चौथ वसूली का खुला आरोप

सहाड़ा पंचायत समिति की बैठक में बिजली विभाग को लेकर हुआ हंगामा
जनप्रतिनिधियों ने लाइनमैन पर लगाया चौथ वसूली का खुला आरोप
गंगापुर सुरेश - सहाड़ा पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक सहाड़ा प्रधान मांगी कुमारी भील के अध्यक्षता में सोमवार को पंचायत समिति के सभा भवन में आयोजित की गई। बैठक में बिजली विभाग की कार्यशैली को लेकर जनप्रतिनिधियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। जहां जिला परिषद सदस्य बलवीर सिंह ने विभाग पर जनप्रतिनिधियों को भी कार्य के लिए 10 चक्कर कटवाने का आरोप लगाया। वही खांखला सरपंच रतन सोनी ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर चौथ वसूली का खुला आप सदन में लगाया। जहां 10 चक्कर काटने के बावजूद भी कनेक्शन नहीं होता, लाइनमैन को पैसे थमाओ 1 घंटे में कनेक्शन हो जाता है। मामले को लेकर शहर विधायक लादू लाल पितलिया ने
बिजली विभाग के आला अधिकारियों को नसीहत दे डाली की चौथ वसूली तत्काल बंद करें। अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहे। वहीं बिजली विभाग द्वारा किसानों के कुए पर किए जा रहे कनेक्शन पर भी ठेकेदारों द्वारा की जा रही चौथ वसूली को भी तत्काल बंद करने के विधायक पीतलिया ने निर्देश दिए। बैठक में जलदाय विभाग के अधिकारियों को आगामी भीषण गर्मी के चलते समूची व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के कार्य 2025 - 26 का अनुमोदन किया गया। पंचायत समिति वार्षिक कार्य योजना राज्य वित्त आयोग 15वें वित्त आयोग वर्ष 2025 - 26 का भी अनुमोदन किया गया। बैठक में शहर विकास अधिकारी रितेश कुमार जैन, सहाड़ा तहसीलदार, उप प्रधान रतनलाल जाट, सहाड़ा ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, पंचायत समिति सदस्य, सरपंचगण, ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित थे।
बाबू व कंप्यूटर ऑपरेटर चपरासी गिरी करते दिखाई दिए
सहाड़ा पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक के आयोजन पर आज पंचायत समिति सहाड़ा में कार्यरत सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अवकाश पर चले जाने के कारण आज पंचायत समिति सहाड़ा में कार्यरत बाबू व कंप्यूटर ऑपरेटर चपरासी गिरी करते हुए दिखाई दिए। साधारण सभा की बैठक में बाबू और कंप्यूटर ऑपरेटर चाय - पानी की ग्लास उठाते हुए दिखाई दिए।