
भीलवाड़ा। विजन इंडिया वेलफेयर सोसाइटी की ओर से सोमवार को बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती केअवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य
केंद्र सुवाणा में रतदान शिविरलगाया गया। शिविर का पूर्व मंत्री रामलाल जाट, विजन इंडिया वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष ओम नाराणीवाल के सानिध्य में हुआ।
पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने इस मौके पर कहा कि डॉ. अंबेडकर का कहना था कि अकेले आदमियों की पूजा मत करो, चाहे वे खुद ही यों ना हो, उनके विचारों की पूजा करो। वर्तमान पीढ़ी को संविधान की जानकारी होनी चाहिए ताकि खुद को सुरक्षित महसूस कर सके।लोकसभा चुनाव में संविधान का मुद्दा हावी रहने के सवाल पर पूर्व मंत्री बोले, 12 दिसंबर 1949 को भाजपा नहीं थी। तब जनसंघ व आरएसएस ने अंबेडकर के संविधान के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान में पुतला जलाया व धरना प्रदर्शन किए। भाजपा संविधान के पक्ष में नहीं है। यह तो राहुल गांधी व युवाओं ने भाजपा को यह कहने को मजबूर कर दिया कि संविधान से देश को चलाओ। पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार भाईचारा तोड़ रही है। पूर्व मंत्री रामलाल ने आगे कहा कि बाबा साहब के विचारों को अपने घर, परिवार व समाज में अंगीकार करना चाहिए ताकि देश मजबूत हो व भाईचारा बढ़ें। विजन इंडिया हर साल 2 अटूबर और 14अप्रैल को रतदान शिविर लगाती है। इस बार जिले में विधानसभा वार रतदान शिविर लगाए जा रहे हैं। जाट ने कहा कि जैसे सुरक्षित व अखंड भारत के लिएकांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 4000 किमी की पदयात्रा निकाली, वैसे ही हम लड कैंप से घर-घर संविधान पहुंचा रहे हैं। मैं सभी लोगों सेअपील करूंगा कि उनके विचारों से सहमत होकर आगे बढ़ें।
सचिव शंकरलाल गाडरी ने बताया कि इस दौरान रतदाताओं को अंबेडकर पुस्तिका दी गई। इस अवसर पर सुवाणा कांग्रेस मंडल अध्यक्ष सुशील चपलोत, सुवाणा सरपंच संघ अध्यक्ष अमित चौधरी, क्रय विक्रय सहकारी लिमिटेड सुवाणा सरपंच, पूर्व सरपंच बड़ीसंख्या में कार्यकर्ता मौजूद थें।