
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे में गुरुवार रात्रि को भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें भजन गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्तिमय भजनों की प्रस्तुतियां दी । आयोजक कर्ता बसंत लाल ने बताया कि गुरुवार रात्रि को भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें भजन गायक कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी । राम सिंह मीणा ने गणपति वंदना और गुरु वंदना के साथ भजन संध्या की शुरुआत की, इसके बाद विष्णु कच्छावा नागौर ने भजनों की प्रस्तुतियां दी, इनके बाद बालकिशन, भंवर जाट रुपाहेली व परशराम ने भक्तिमय भजनों की प्रस्तुतियां दी, जिन पर भक्त गण भाव विभोर होकर नाचे लगे । मंच का संचालन कवि रोनी रामनिवास ने किया । भजन संध्या भौंर तक चली ।।