बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती मनाई

Update: 2025-04-14 14:33 GMT
बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती  मनाई
  • whatsapp icon

भगवानपुरा  (कैलाश शर्मा ) राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा मांडल द्वारा सोमवार को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती को मनाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्मी लाल चौबे ने की व कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जगदीश चंद्र बैरवा सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी थे।

डॉ अंबेडकर जयंती पर बोलते हुए अध्यक्ष चौबे ने कहा कि संविधान के निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर को उनकी ऊंचाई और उनके ज्ञान को समझने के लिए उचित परिप्रेक्ष्य के साथ अध्ययन किया जाना चाहिए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बैरवा ने सामाजिक समरसता के महत्व को स्पष्ट करते हुए कहा कि सामाजिक असमानता किसी भी राष्ट्र के लिए अभिशाप है , इसने भारत को सामाजिक और आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाया है।

कार्यक्रम में रमेश चंद्र बलाई ने समरस शिक्षक समृद्ध विद्यालय विषय पर अपने विचार प्रकट किये ।

अंत में उदय शंकर सोनी अध्यक्ष मांडल ने सभी का आभार व्यक्त किया व मंच संचालन ईश्वर सिंह चौधरी उपशाखा मंत्री द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कर्मचारी महासंघ प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश चंद्र मा माणम्या ,चैनसुख टेलर,पवन भट्ट,दिनेश चंद्र जोशी,परेश तिवाड़ी,मनोज पटवारी, राजकुमारी तिवाड़ी, सुरेन्द्र टेलर , श्रवण लाल कालबेलिया, मूल सिंह गौड़ सहित अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल हुए।

Tags:    

Similar News