अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान के कलाकारों दीपिका, कपिल, गीतांजलि व मीनाक्षी की कृतियों का होगा प्रदर्शन

By :  vijay
Update: 2025-04-24 07:35 GMT
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान के कलाकारों दीपिका, कपिल, गीतांजलि व मीनाक्षी की कृतियों का होगा प्रदर्शन
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। 26 अप्रेल से 29 अप्रेल तक शांति निकेतन, पश्चिम बंगाल में आयोजित होने जा रही ‘कलर विंग्स 16वें इंटरनेशनल आर्ट एक्सपो’ में भीलवाड़ा व अजमेर के कलाकारों की कृतियां प्रदर्शित होंगी। इस आर्ट एक्स्पो में कला की विभिन्न विधाओं का प्रदर्शन किया जाएगा जैसे चित्रकला, मूर्तिकला, छापाकला, फोटोग्राफी, मिक्स मीडिया, क्राफ्ट आदि। इस आर्ट एक्सपो का आयोजन प्रतिवर्ष प. बंगाल के ‘नबंकुर आर्ट फाउंडेशन’, बोलपुर द्वारा किया जाता है। भीलवाड़ा के संगम स्कूल की कला शिक्षिका दीपिका की ‘अनटाइटल्ड फस्र्ट व सेकण्ड प्रिंट कृतियां, फ्रीलांसर कपिल खन्ना की मिक्स मीडिया में बनी ‘लाइफ’ व ‘रिवर साइड’, कन्या महाविद्यालय की चित्रकला की सहायक आचार्य गीतांजलि वर्मा की कैनवास पर बनी ‘लैट मी लिव- फस्र्ट व सेकण्ड के साथ अजमेर की फ्रीलांस फोटोग्राफर मीनाक्षी वर्मा के ‘नेचर - फस्र्ट व सेकण्ड नामक छायाचित्रों का इस एक्सपो में प्रदर्शन किया जाएगा। एक्स्पो में राजस्थान के चार प्रतिभागियों सहित देश-विदेश के कुल 45 प्रतिष्ठित कलाकारों की कृतियों का प्रदर्शन होगा इनमें भारत के विभिन्न राज्यों के कलाकारों के साथ श्रीलंका व बांग्लादेश के कलाकार भी शामिल होंगे। इस आर्ट एक्सपो के माध्यम से देश-विदेश के कलाकारों की कलाकृतियाँ भव्य प्रदर्शन के साथ विक्रय हेतु भी उपलब्ध रहेंगी। एक्सपो का उद्घाटन समारोह 26 अप्रैल को अपराह्न 2.30 बजे कृतिका आर्ट स्पेस, शांति निकेतन में होगा व प्रदर्शनी प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से सायं 7 बजे तक दर्शकों के लिए खुली रहेगी।

Tags:    

Similar News