इस वर्ष की द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत 10 मई को

By :  vijay
Update: 2025-04-24 08:06 GMT
इस वर्ष की द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत 10 मई को
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा  - राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के आदेशानुसार दिनांक 10 मई 2025 को प्रस्तावित इस वर्ष की दुसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल बनाने हेतु आज  अभय जैन ,अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भीलवाडा (जिला एवं सेशन न्यायाधीश, भीलवाडा ) ने भीलवाडा जिले के सभी न्यायिक अधिकारीयों के साथ बैठक कर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु चर्चा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

जिला एवं सेशन न्यायाधीश, अभय जैन ने बैठक में भाग लेने वाले भीलवाडा जिले के समस्त न्यायिक अधिकारियों को न्यायालयों में लंबित प्रकरणों को वरियता के आधार पर निस्तारण करने एवं इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए सभी पीठासीन अधिकारीयों को योजनाबद्व तरीके से प्रकरणों में प्रत्येक तारीख पेशी पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। न्यायिक अधिकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा राजीनाया योग्य मामलो को चिन्हित करने एवं उनमें प्री-काउसंलिंग के माध्यम से एवं अधिवक्तागण एवं पक्षकारों में राजीनामे के प्रयास के निर्देश दिए ।

इससे पूर्व बैठक में प्राधिकरण के सचिव  विशाल भार्गव ने राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु अब तक किये गये प्रयासों एवं तैयारियो से अध्यक्ष महोदय को अवगत कराया ।

Tags:    

Similar News