
भीलवाड़ा | शहर के मध्य कमाल के कुएं के पास अंतर्गत आज एक जल मंदिर मानव सेवा के लिए समर्पित किया राजस्थान मध्य प्रांत के प्रांतीय वित्तसचिव अमित सोनी, आशा वेलफेयर ग्रुप की सदस्याएं, शाखा अध्यक्ष सुभाष मोटवानी, द्वारा किया गया l
शाखा सचिव कमलेश बोड़ाना ने बताया इस जल मंदिर की नियमित सेवाएं प्रदान करने का संकल्प शाखा के अमित अग्रवाल, चेतन अग्रवाल ने लिया
महिला संयोजिका वर्षा मित्तल ने बताया स्थाई प्रकल्प के अंतर्गत मानव सेवा के कल्याण हेतु वीर शिवाजी शाखा द्वारा नियमित एक्यूप्रेशर चिकित्सा सेवाएं, निःशुल्क बुक बैंक सेवा,निंबार्क आश्रम गांधी नगर में दी जा रही है,मेडिकल उपकरण बैंक जिसमें निःशुल्क उपकरण दिए जाते हैं केवल धरोहर राशि लेकर ये उपकरण दिए जाते है उपयोग के पश्चात पुरी धरोहर राशि लाभार्थी को लौटा दी जाती है l
आज के आयोजन प्रभारी नवीन अग्रवाल, अमित पटवारी, दीपक चौरड़िया, के साथ प्रांतीय भारत को जानो के सहप्रभारी परीक्षित नामधार, एवं शाखा के उमेश शर्मा,दिनेश कामलिया, अमित अग्रवाल, चेतन अग्रवाल, अनिल सोनी,पुनीत माहेश्वरी,कमलेश सोमानी, हितेष तोषनीवाल, हुकुम सिंह पथरिया, वर्षा मित्तल शशि बोड़ाना, अनीता पटवारी,कमलेश बोड़ाना, सुभाष मोटवानी आदि का सहयोग रहा l