अब महिलाऐं होंगी आत्म निर्भर, सोफ्ट टॉय बनाने का प्रशिक्षण किया प्राप्त

चित्तोड़गढ़ । बैंक ऑफ बडौदा (ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान), चित्तोड़गढ़ द्वारा गांव आरणी, ब्लॉक राशमी में महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से दिये जा रहें 14 दिवसीय सॉफ्ट टॉय बनाना और बेचना प्रशिक्षण के निःशुल्क प्रशिक्षण का समापन समारोह का आयोजन दिनांक 24.04.2025 गुरूवार को संस्थान में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान ग्रामीण आजिविका विकास परिषद चित्तोड़गढ़ से जिला कार्यक्रम प्रबंधक रमेश धाकड़ थे। इस अवसर पर राजस्थान ग्रामीण आजिविका विकास परिषद राशमी से ब्लॉक परियोजना प्रबंधक श्री कमलेश दाधीच, फैकल्टी सन्तोष शर्मा, कार्यालय सहायक भगवान लाल कुमावत, अखिलेश परिहार उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षणार्थियों को इस प्रशिक्षण का लाभ लेकर अपने पैरो पर खडे़ होने का सुझाव दिया। साथ ही बताया कि स्वरोजगार हेतु हर प्रकार से राजिविका द्वारा सहायता की जायेगी। सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के बाद स्वरोजगार शुरू करने के लिए प्रेरित किया। एवं संस्थान द्वारा दिये गये प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना की। प्रतिभागियों द्वारा प्रशिक्षण के दौरान बनाये गये साफ्ट टॉय का अवलोकन भी किया।
संस्थान के निदेशक आकाश कोठारी इस प्रशिक्षण का लाभ लेकर अपना लक्ष्य प्राप्त करने के उद्धेश्य से भी अवगत कराया गया। एवं सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के बाद स्वरोजगार शुरू करने के लिए प्रेरित किया। ऋण लेकर अपना व्यवसाय शुरू करने पर बल दिया।
संस्थान से संतोष शर्मा ने प्रशिक्षण के उपरान्त निरन्तर अभ्यास कर एक सफल उद्यमी बनने पर जोर दिया। संस्थान की ओर से सभी प्रतिभागियो को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए दी।
मास्टर ट्रेनर सुषमा त्रिपाठी ने प्रतिभागियों को टेड्डी, हेंगिंग, पाण्डा, मन्की, डॉग, पर्स इत्यादि सिखाया। एसेसर दिनेश कुमार जैन एवं डोमेन एसेसर ऋतु सदवानी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों का मुल्यांकन एवं प्रमाणन किया गया। बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान द्वारा बेरोजगार युवक - युवतियों के लिए स्वरोजगार हेतु ब्यूटी पार्लर प्रबन्धन, सिलाई, होममेड अगरबत्ती निर्माता, ज्वेलरी बनाना, डेयरी एवं वर्मी कम्पोस्ट, बकरी पालन, मुर्गी पालन के निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित है।