दो कर्मचारियों को बंधक बनाकर चंबल पंप हाउस में चोरी, ट्रांसफार्मर से तांबा, तेल व बेट्री चुराई

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे में कोटड़ी रोड स्थित चंबल परियोजना के पंप हाउस में बीती रात एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने दो कर्मचारियों को बंधक बनाकर पंप हाउस से ट्रांसफार्मर तोड़कर उसमें से तांबे का तार व तेल के साथ ही पंप हाउस के अंदर से बेट्रीयां चुरा ली, इस घटना से क्षेत्र के लोग दहशत में है । सुचना पर सवाईपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची । प्रोजेक्ट मैनेजर ने बड़लियास थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करवाया । पुलिस ने बताया कि सवाईपुर चंबल प्रोजेक्ट के पंप हाउस को बीती रात को 10-15 चोरों ने अपना निशाना बनाया, जहां चोर पंप हाउस में घुसे और वहां पंप ऑपरेटर चंद्र प्रकाश तेली निवासी शिवनगर, पपलाज व रघुनाथ गुर्जर निवासी गेता पारोली को बंधक बनाकर रस्सी व कपड़ों से बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और चोर पंप हाउस में रखी चार बेट्रीयां 150AV/12v के साथ ही वही बाहर लगा 315 KVA का ट्रांसफार्मर को तोड़कर उसमें से तांबे के तार के साथ ट्रांसफार्मर का तेल भी चुरा कर साथ ले गए, जब दोनों ही कर्मचारी घर नहीं पहुंचे तो घर वालों ने दूसरे कर्मचारियों को फोन किया, तब दूसरे कर्मचारियों ने आकर दोनों कर्मचारियों को देखा तो, दोनों कर्मचारियों के हाथ पैर बांधकर ऊपर बिस्तर डाल रखे थे, जिनको खुलकर बिस्तरों से बाहर निकाला, इसकी पुलिस व उच्च अधिकारियों को दी, सुचना पर सवाईपुर चौकी प्रभारी अशोक कुमार मय जाब्ता मौके पर पहुंचे, पुलिस ने साक्ष्य जुटाते हुए आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगान कर आरोपी की पहचान का प्रयास कर रही हैं, प्रोजेक्ट मैनेजर ने बड़लियास थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया ।।
ना सीसीटीवी कैमरे और ना ही पुरी लाइट
चंबल पंप हाउस में अधिकारियों की लापरवाही के चलते सुरक्षा के पूरे संसाधन नहीं है, जिसके चलते चोरों ने आसानी से इस घटना को अंजाम दे दिया, क्योंकि ना तो कैंपस में पूरी लाइट की व्यवस्था है और ना ही कैंपस के अंदर कोई सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, इसका फायदा चोरों ने उठकर इस घटना को अंजाम दिया । अगर सीसीटीवी कैमरा लगा होता तो बदमाशों की पहचान होने में आसानी होती है, लेकिन ऐसा नहीं हो सका । या फिर यूं कहीं की बदमाशों को सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा होने की पूरी जानकारी थी ।।