भीलवाड़ा जिले में डॉ अंबेडकर जयंती पर हुए विविध आयोजन: रैली व आमसभा करके, जन्मदिन मनाया

Update: 2025-04-14 14:39 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा -जिले भर  में सोमवार को डॉ अंबेडकर जयंती पर रैली निकाली ,रक्तदान शिविर लगाए और बाबा साहब को पुष्पांजलि अर्पित की गई .

  डॉ अंबेडकर जयंती पर संविधान बचाओ संघर्ष समिति एवं डॉ अंबेडकर विचार मंच द्वारा संयुक्त रूप से जयंती मनाई गई, जिसमें   रैली सांगानेरी गेट से प्यारेलाल खोईवाल के निर्देशन   में शुरू होकर धानमंडी, बड़ा मंदिर, भीमगंज थाना, सूचना केंद्र, गोलप्याऊ चौराहा होते हुए रैली डॉ अंबेडकर सर्किल पहुंच, डॉ अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आमसभा में परिवर्तित हुई।

रैली घोड़े, बैंड, ड्रोन से पुष्प वर्षा, बग्गी,महिलाओं का प्रतिनिधित्व, जगह जगह स्वागत द्वार, जलपान सहित  बाबा साहब की जीवनी प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए पहुंचे।

आज ही सुबह डॉ अंबेडकर जी की जीवनी प्रदर्शनी का  अखेराम बड़ोदिया,  ,  चंद्रभान डीएसपी,प्रकाशचंद जाटव   डॉ सुरेश चंदेरिया द्वारा फीताकाट के प्रदर्शनी की शुरुआत की ।  

मोतीलाल सिंघानिया जिला संयोजक संविधान बचाओ संघर्ष समिति भीलवाड़ा ने बताया कि आज पूरे विश्व में भारत रत्न संविधान निर्माता बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है और जयंती मनाने के पीछे हमारा मकसद बाबा साहब की विचारधारा युवाओं के अंदर प्रतिस्थापित करना है  

पंकज डीडवानिया जिला अध्यक्ष संविधान बचाओ संघर्ष समिति ने बताया कि आज की रैली में महिलाए घोड़ों पर सवार होकर, आगे नेतृत्व कर रही थी क्योंकि महिलाएं जागरूक होती है, वह घर विकसित एवं पाखण्ड मुक्त होता है, इसीलिए रैली में भी महिलाएं प्रतिनिधित्व कर रही थी।  

प्यारेलाल खोईवाल अध्यक्ष डॉ. भीमराव अंबेडकर विचार मंच ने बताया कि आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिले के प्रशासनिक अधिकारी एवं कई बुद्धिजीवी थे, सभी युवा आज बाबा साहब के मिशन को हर घर तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं, इसीलिए सभी को आगे आना चाहिए।

 

 

  निबंध प्रतियोगिता विजेताओं का सम्मान समारोह का आयोजन

  सोमवार को डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर राजस्थान प्रदेश कोली समाज ऑफिसर सोसाइटी द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर निबंध प्रतियोगिता का राज्य स्तरीय सम्मान समारोह जयपुर में आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। परीक्षा तीन कैटेगरी में आयोजित की गई प्रथम कैटेगरी में भीलवाड़ा की साक्षी कोली ने प्रथम स्थान हासिल किया, इसी तरह तृतीय स्थान तमन्ना कोली ने हासिल किया व द्वितीय कैटेगरी में भीलवाड़ा की खुशी कोली ने तृतीय स्थान हासिल किया और सभी विजेताओं को दुपट्टा पहना,चेक व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया 


भाजपा फुलियां कलां मण्डल द्वारा बाबा साहब अम्बेडकर   जयंती मनाई 




 

राजेश शर्मा धनोप। सोमवार 14 अप्रैल को धनोप सहकारी समिति में संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा डॉ.अम्बेडकर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर माल्यार्पण कर मनाई गई। भाजपा मंडल अध्यक्ष उदय लाल सिरोठा ने डॉ.भीमराव अंबेडकर के जीवन का परिचय देते बताया गया कि उनका जन्म 14 अप्रैल 1891 मध्य प्रदेश के महू गांव में हुआ। वह एक गरीब दलित परिवार से थे। बचपन में उन्हें जातिवाद और भेदभाव का सामना करना पड़ा। उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स और पॉलिटिकल साइंस में डिग्री ली। वह भारतीय संविधान के प्रमुख निर्माता थे। उन्होंने भारत के सभी नागरिकों को सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक न्याय का मंत्र दिया। उन्होंने शिक्षित बनो संगठित रहो और संघर्ष करो का नारा दिया। 1936 में लेबर पार्टी का गठन किया था तथा 14 अक्टूबर 1956 को उन्होंने बौद्ध धर्म अपनाया। उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया। डॉ भीमराव अंबेडकर का मानना था कि जीवन लंबा होने के बजाय महान होना चाहिए। उनका दृष्टिकोण मानववादी था। उनका मकसद शोषित पीड़ित और दलित समाज का विकास करना था। भाजपा मंडल अध्यक्ष सिरोठा ने इस प्रकार कार्यक्रम में पूरी जानकारी दी



 



 ऐसी तरह भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर के 134 वीं जयंती के उपलक्ष में फुलियां कलां उपखण्ड पर सोमवार 14 अप्रैल को भव्य रैली का आयोजन किया गया। भारत विकास परिषद के द्वारा रैली पर पुष्प वर्षा की गई। अध्यक्ष लालाराम रावण ने प्रकाश डालते हुए बताया कि बाबासाहेब अंबेडकर के नाम से मशहूर बीआर अंबेडकर एक अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे, 

 भारत विकास परिषद् – वीर शिवाजी शाखा द्वारा भारत के संविधान निर्माता एवं सामाजिक समरसता के प्रतीक बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई।

शाखा सदस्यों ने स्टेशन रोड, सिटी कंट्रोल रूम के पास स्थित बाबा साहब की भव्य प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और उनके योगदान को स्मरण किया।




 

कार्यक्रम में प्रकल्प प्रभारी   हुकमसिंह पथरिया एवं कार्यक्रम प्रभारी   अमित पटवारी की अहम भूमिका रही। साथ ही श्री राजकुमार समदानी, श्री दीपक चोरड़िया,  अमित अग्रवाल,  हितेष तोषनीवाल,   योगेश मित्तल,  नवीन अग्रवाल  सुभाष मोटवानी सहित अन्य सदस्यों की उपस्थिति ने आयोजन को सफल बनाया।

 रायला संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 134वी जयंती सोमवार को युवा मंच के तत्वावधान में मनाईं गई । डॉक्टर अंबेडकर जयंती की शोभा यात्रा निकाली गई शोभायात्रा रायला कस्बे में निकाली गई अंबेडकर की तस्वीर के समक्ष श्रद्धांजलि अर्पित की गई और युवाओं ने केक काटकर जयंती बड़े हर्षोल्लास से मनाई


 



 


युवा कार्यकर्ता द्वारा अपने छात्र-छात्राओं को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा से जोड़े उन्हें योग्य बनाएं।इस मौके पर कालूराम, रणजीत, केशव, दुर्गेश,रतन,घीसू जी,राजू,ओम, लोकेश,रवि, शांतिलाल, राहुल, रघु जीनगर राजू खटीक बालूराम बुनकर अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे शोभायात्रा के दौरान रायला थाना प्रभारी बच्छराज चौधरी के साथ जाप्ता मौजूद था

Similar News