भीलवाड़ा। आदि गौड़ ब्राम्हण सभा न्यास के ऋषि भवन में न्यास के न्यासियों (ट्रस्टियों) की बैठक आहूत की गई न्यास के प्रवक्ता दीपक गौड़ ने बताया कि न्यास के अध्यक्ष श्री श्यामसुंदर तिवाड़ी की अध्यक्षता में मंत्री श्री प्रशान्त सुरोलिया ने बैठक का संचालन किया राजस्थान ब्राम्हण महासभा के जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा ने भगवान श्री परशुराम जी को माल्यार्पण किया विजय शर्मा जी ने दीप प्रज्ज्वलित करके बैठक का शुभ आरम्भ किया जिसमें 4 मई 2025 रविवार को न्यास की कार्यकारिणी के चुनाव कराने का निर्णय लिया गया और भवन निर्माण कार्य के लिए उपस्थित न्यासियों ने यथा शक्ति सहयोग राशि की घोषणा की बैठक में मूलचंद शर्मा, सीताराम शर्मा,प्रवीण सुरोलिया,राकेश गौड़,प्रदीप सुरोलिया,जगदीश गौड़,दामोदर शर्मा,बाबूलाल शर्मा, राजेन्द्र शर्मा,शशिकांत तिवाड़ी,पवन शर्मा,कैलाश मिश्रा,अनिल शर्मा,सहित आदिगौड़ ब्राम्हण सभा न्यास के अन्य न्यासी उपस्थित रहे जलपान के पश्चात श्री विजय जी शर्मा ने सभी ट्रस्टियों का आभार व्यक्त किया।
