
मांडलगढ़ महावीर सेन स्वर्गीय प्रदीप ब्रह्मभट की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तवीरों ने 262 यूनिट रक्तदानकिया। शिविर काउद्देश्य जरूरतमंदों के लिए सुरक्षित रक्त उपलब्ध कराना था।
मांडलगढ़ राजकीय महाराणा उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ विधायक गोपाल खंडेलवाल ने किया।सुबह से ही शिविर स्थल पर युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। कॉलेज छात्र, वॉलंटियर्स, सामाजिक कार्यकर्ता और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आयोजनकर्ता अर्जुन ब्रह्मभट के अनुसार दिन में ही 262 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।