पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा, दोषियों को कठोर सजा दिलाने की मांग

भीलवाड़ा BHN. मुस्लिम समाज और ओलामा ए किराम ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को कठोर सजा दिलाने की मांग को लेकर आज जुम्मा की नमाज के बाद राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया.
मौलाना सलीम अकबरी पेश इमाम हुसैन कॉलोनी मस्जिद और मौलाना इरफान पेश इमाम स्टेशन मस्जिद ने बताया कि इस तरह के हमलों से देश की एकता को तोड़ने के काम को अंजाम दिया जा रहा है. सरकार को चाहिए इस तरह की घटना करने वालो और इनको मदद करने वालो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करनी चाहिए.मोहम्मद अतीक पठान ने बताया कि इस मौके पर मोहम्मद शरीफ पठान, हसन खान, सूफियान कब्रिस्तान के सदर असलम पठान, हकीम पठान, आमीन पठान, दानिश पठान, इरफान शेख, शोएब, मौलाना लाइक वारसी, सरफराज पठान उर्फ पिंटू, हमीद शेख, फारूक मेव सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के सदस्य मोजूद थे ।