वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह 15 अप्रैल को करेंगे बहुउद्वेशीय भवन का लोकार्पण
By : भारत हलचल
Update: 2025-04-14 13:58 GMT

भीलवाडा, । वस्त्र मंत्री भारत सरकार श्री गिरिराज सिंह 15 अप्रैल को एक दिवसीय भीलवाडा दौरे पर रहेंगे।
वस्त्र मंत्री श्री गिरिराज सिंह 15 अप्रैल को अपरान्ह 1 : 15 बजे हमीरगढ ग्रोथ सेंटर में फेडरेशन के बहुउद्वेशीय भवन पहुचेंगे। श्री सिंह दोपहर 2 बजे फेडरेशन के बहुउद्वेशीय भवन का लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा फेडरेशन के नवनिर्मित कॉन्फ्रेन्स हॉल में मेवाड चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों एवं अन्य प्रमुख उद्योगपतियों व औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ परिचर्चा करेंगे।
वस्त्र मंत्री श्री गिरिराज सिंह सायं 4 बजे नितिन स्पीनर्स लिमिटेड यार्न उत्पादन इकाई का भ्रमण करेंगे तत्पश्चात सायं 5 बजे भीलवाडा से उदयपुर के लिये प्रस्थान करेंगे।