सांप के काटने के बाद पैदल घर आई महिला, अस्पताल पहुंचे तब तक हो गई मोत

Update: 2025-04-14 14:24 GMT
सांप के काटने के बाद पैदल घर आई महिला, अस्पताल पहुंचे तब तक हो गई मोत
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा जिले की काछोला तहसील के सरथला पंचायत के राजस्व गांव मधुपुरिया में खेत में कृषि कार्य के दौरान एक महिला को सांप ने काट लिया,जिससे महिला की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक मधुपुरिया गांवकी सोहनी देवी पत्नी जगदीश नाथ(35) खेत में कृषि कार्य कर रही थी।इसी दौरान सांप ने हाथ की उंगली के

काट लिया। सोहनी खेत से खुद पैदल चल कर घर आई और बताया कि मुझे सांप ने  काट खाया तो घर वालों ने वाहन में बिठाकर सांप के काटने पर इलाज के लिए अस्पताल लाया गया।काछोला हॉस्पिटल अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना परपहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टमकरवा शव परिजनों के सुपुर्द किया।

 

Tags:    

Similar News