ट्रेन से कटकर युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

By :  prem kumar
Update: 2025-04-07 14:00 GMT
ट्रेन से कटकर युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। मांडल थाना इलाके में सोमवार को एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।मांडल थाना क्षेत्र का है। यहां हीरा जी का खेड़ा निवासी गोपाल लाल गुर्जर(38) पुत्र नाथू गुर्जर आज अपने खेत से घर लौट रहा था। स्टेशन के दूसरी ओर जाने के लिए वो रेलवे ट्रेक क्रॉस कर रहा था। इसी दौरान वो मांडल स्टेशन से निकल रही ट्रेन की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि हीराजी का खेड़ा क्षेत्र से गुजर रही रेल लाइन पर एक युवक के ट्रेन की चपेट में आने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां ट्रैक पर युवक का ट्रेन से कटा शव मिला। मृतक के परिजन भी वहां आ गये, जिन्होंने मृतक की पहचान हीराजी का खेड़ा निवासी गोपाल 35 पुत्र नानूराम गुर्जर के रुप में कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया गया।  

Similar News