
भीलवाड़ा। शहर विधायक अशोक कोठारी ने जिला प्रशाशन के साथ मिलकर शहर में स्मार्ट AI आधारित कैमरे लगाने की योजना को मंजूरी दी है, बीएसएनएल की मदद से कोष से शहर में लगेंगे कैमरे। वस्त्रनगरी में होने वाली असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए व घटनाओं में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस को काफी चुनोतियो का सामना करना पड़ता है। शहर का हर एक क्षेत्र कैमरे की निगरानी में रहेगा। जिससे न केवल सम्पूर्ण भीलवाड़ा शहर को स्मार्ट कैमरों से कवर किया जाएगा बल्कि इसमें आर्टिफिसियल इंटेलीजेन्स आधारित तकनीक प्रयोग में ली जाएगी, जिससे किसी भी अपराधी या वाहन को पकड़ने में पुलिस को कड़ी मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। विधायक कोष से लगने वाले कैमरों में फेसिअल डिटेक्शन एवम फेसिअल रेकोगिनाशन के फीचर होंगे। साथ ही एंट्री, एग्जिट पॉइंट्स पर लगने वाले एडवांस नंबर प्लेट रेकोगिनाशन कैमरों की मदद से वाहनों के नम्बर प्लेट भी रिकॉर्ड किये जा सकेंगे इससे यदि किसी भी अपराधी या वाहन के नम्बर को पहले से सर्विलांस में डाल दिया जाए तो सिस्टम उसके आने की सूचना स्वतः ही कंट्रोल रूम में दे देगा। एसपी धर्मेंद सिंह द्वारा मैनुअल मोनिटरिंग को दुरुस्त करने के लिए पहले से निर्देश दिए गए है जिनके अनुसरण में सीसीटीवी फुटेज से चेहरे एक्सट्रेक्ट करने जैसे कार्य प्रगति पर है। ज़िला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू द्वारा योजना को त्वरित गति से लागू करने के निर्देश दिए गए है,साथ ही अतिशीघ्र इन कैमरों को ऑटोमेटिक चालान सिस्टम से कनेक्ट करने एवम वाहनों की गति नियंत्रण एवम ट्रैफिक व्यवस्था हेतु प्रयोग में लेने की बात कही।
अतिशीघ्र भीलवाड़ा बनेगा पहला शहर जहाँ संपूर्ण AI आधारित ऑटोमेटिक सर्विलांस होगा
विधायक कोठारी ने बताया कि शहर की सुरक्षा एवम शांति उनका दायित्व है। असामाजिक तत्वों द्वारा शहर की फिजा व माहौल खराब किये जाने पर आमजनता व गरीब रेडी वालो, सब्जी वालो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस को ध्यान में रखते हुए बीएसएनएल को विधायक कोष से त्वरित रूप से एडवांस कैमरे लगाने के निर्देश दिए गये है। जिसकी सम्पूर्ण राशि विधायक कोष से खर्च की जाएगी। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर शहर में एडवांस कैमरे स्थापित होंगे, जिनका फीड लोकल थानों के अलावा कंट्रोल रूम एवम अभय कमांड सेंटर अजमेर में दिया जाएगा। कैमरे सुचारू रूप से चले इसके लिए फेलियर का नॉटिफिकेट स्वयं एसपी, जिला कलेक्टर एवम शहर विधायक को भी जाएगा।