रामनवमी पर खेड़ा खूंट माता के नेजे निकाली

By :  vijay
Update: 2025-04-07 11:30 GMT
रामनवमी पर खेड़ा खूंट माता के नेजे निकाली
  • whatsapp icon

मांडलगढ़ महावीर सेन कस्बे के गेणोली गांव में सोमवार को कंकाली माता एवं नहरसिंह माता नवरात्र रामनवमी पर पूर्व का खेड़ा खूंट माता के नेजे निकाली गई कंकाली माता के मंदिर में हवन पूजन हुआ कंकाली माता के नेजे सवारी दोपहर बाद शुरू हुई जो भैरू नाथ का मंदिर हुए माता का दोनों नेजे पूजन हुआ पाती बोलाई गई इसके बाद सवारी सदर बाजार होते हुए कंकाली माता मंदिर पहुंची जहां पूजा अर्चना की गई

Tags:    

Similar News