
भीलवाड़ा -महिला आश्रम माली खेड़ा स्थित श्री एकता हनुमान मंदिर पर श्री एकता हनुमान विकास सेवा समिति ओर भक्तगणों के सहयोग से श्री हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम भव्य बनाया जाएगा।
सचिव दिनेश कुमार माली ने बताया कि जन्मोत्सव कार्यक्रम के तहत शिखर पर केसरिया ध्वज स्थापना, हवन, लाइटिंग डेकोरेशन, मंदिर पर विशेष श्रृंगार फूल मालाओं, द्वीप से भव्य सजावट, बच्चों की रंगोली चित्रकला प्रतियोगिता, सुंदरकांड पाठ, गीत, सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा।
अध्यक्ष सुमित तूनवाल ने कार्यक्रम संयोजक निर्मल वैष्णव, सहसंयोजक सुमित विनोद सुथार, दुर्गालाल मावर को बनाया।