बाणमाता नगरी में देवरों है मां रावणा के भजनों से हजारों श्रद्धालु हुए भाव विभोर

By :  vijay
Update: 2025-04-07 11:24 GMT
बाणमाता नगरी में देवरों है मां रावणा के भजनों से हजारों श्रद्धालु हुए भाव विभोर
  • whatsapp icon

मांडलगढ़ महावीर सेन क्षेत्र बाण माता शक्तिपीठ गोवटा बांध के यहां चित्र नवरात्र महोत्सव के अवसर पर रविवार रात अष्टमी महा जागरण के कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा छोटूसिंह ने बाणमाता नगरी में देवरों है मां मंदिर बनरिया छात्र जोड़िया रे मां देवा म देवी बड़ी भवानी मां ठमक ठुमक चल ले हाथां म तलवार जैसे सुमधुर भजन सुनाए बाणमाता शक्तिपीठ प्रबंधन एवं विकास संस्थान के इंटेक्स अशोक कुमार शर्मा , बताया कि भजन संध्या में विधायक गोपाल खंडेलवाल, प्रधान जितेंद्र मुंदड़ा नगर पालिका अध्यक्ष संजय डांगी , विनोद ओस्तवाल , धनराज जाट , सत्यनारायण मेवाड़ा ,उपखंड अधिकारी मन मोहन शर्मा पुलिस उप अधीक्षक बाबूलाल विशनोई , भाजपा संयोजक अनिल पारीक , जिला परिषद सदस्य हरि लाल जाट , कन्हैयालाल धाकड़ , अमित जोशी सत्य नारायण सुथार सहित कई लोग मौजूद रहे ।

Tags:    

Similar News