
भीलवाड़ा, । राजस्थान दिवस के तहत आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रमों के क्रम में रविवार को राजस्थान दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में महाराणा प्रताप सभागार में सांस्कृतिक संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सर्वप्रथम अतिथि विधायक अशोक कोठारी, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर प्रतिभा देवठिया, सीईओ जिला परिषद चंद्रभान सिंह भाटी ने मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर विभिन्न लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी, जिसमें राजस्थान की समृद्ध संस्कृति और लोक परंपराओं का प्रदर्शन किया गया। उदय लोक कला केंद्र, बागोर के कलाकार चन्दकिरण, अरमान, गौरव, गायत्री, पथरानी, मीना, कल्ला, जनतावती, सपना, ममता मेवाड़ी ने चरी नृत्य, घूमर नृत्य पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
इसके अलावा, विद्यार्थियों ने भी अपनी प्रस्तुति दी, जिसमें उन्होंने राजस्थान के इतिहास, संस्कृति और परंपराओं के बारे में जानकारी दी।सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने झट चौमासो लगयो रे, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गुलमंडी, पीएम श्री उच्च माध्यमिक विद्यालय बापूनगर की छात्राओं ने हीवड़े में राजस्थान पर रंगारंग प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में विधायक अशोक कोठारी ने राजस्थान दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि राजस्थान वीरों और भक्ति की भूमि है, जहां "महाराणा प्रताप, सम्राट पृथ्वीराज चौहान, रानी पद्मिनी, हाड़ी रानी, पन्नाधाय और मीरा बाई जैसे वीरों और भक्तों ने राजस्थान को गौरवान्वित किया है।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राजस्थान की संस्कृति और परंपराओं को प्रदर्शित करना और युवाओं को अपनी जड़ों से जोड़ना था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और राजस्थान की संस्कृति का आनंद लिया। कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
राजस्थान दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम ने राजस्थान की संस्कृति और परंपराओं को प्रदर्शित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के दौरान राजस्थान के विभिन्न जिलों के लोक नृत्य, संगीत और कला का प्रदर्शन किया गया, जिसने दर्शकों को राजस्थान की समृद्ध संस्कृति का अनुभव कराया।
कार्यक्रम में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अरुणा गारू, जनसंपर्क अधिकारी रविन्द्र वैष्णव, शिक्षा विभाग के अधिकारी रामेश्वर प्रसाद जीनगर, विकास जोशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान मंच संचालन चंद्र प्रकाश मारू, मंजू जैन, अक्षय जोशी ने किया।