सिंधी समाज ने चेटीचंड महापर्व मनाया

By :  vijay
Update: 2025-03-30 15:04 GMT
सिंधी समाज ने चेटीचंड महापर्व मनाया
  • whatsapp icon

आकोला (रमेश चंद्र डाड)बीगोद स्थानीय सिंधी समाज के आराध्य भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव चेटीचंड पर्व महोत्सव धूमधाम से श्रद्धा के साथ धार्मिक उल्लास से नाचते-गाते धूम-धड़ाके के साथ मनाया। कस्बे में हर वर्ष की भांति सायं 6 बजे शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा में श्रद्धालु झूलेलाल भगवान के जय जयकारे करते चल रहे थे।। कार्यक्रम में समाज के अनेक गणमान्य प्रबुद्ध जन, कार्यकर्ता महिला पुरूष उपस्थित रहे।आज जनेऊ संस्कार , नन्हे बच्चों के मुंडन संस्कार तथा कई धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन किए। पूजा-अर्चना एवं प्रसाद वितरण किया गया।

Tags:    

Similar News