बीमार गोमाता की गौसेवा कर उप मुख्यमंत्री बैरवा ने मनाया अपना नव वर्ष

By :  vijay
Update: 2025-03-30 16:48 GMT
बीमार गोमाता की गौसेवा कर उप मुख्यमंत्री बैरवा ने मनाया अपना नव वर्ष
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा |राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ॰ प्रेमचन्द बैरवा ने राजस्थान दिवस एवं भारतीय नव वर्ष के उपलक्ष्य में श्री गौसेवा मित्र मंडल एवं पर्यावरण संरक्षण चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित "सनातन नववर्ष गो सेवा सहर्ष" कार्यक्रम में शिरकत की । संगठन के अध्यक्ष अमन शर्मा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में महामंडलेश्वर हंसराम जी महाराज, भीलवाड़ा के सांसद महोदय दामोदर अग्रवाल, भीलवाड़ा के विधायक अशोक कोठारी एवं भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा अतिथि के रूप में आमंत्रित थे। जहां पर संगठन द्वारा उपमुख्यमंत्री को 51 किलो की माला के साथ गौ माता की प्रतिमा भेंट की गई इस अवसर पर विभिन्न संगठनों द्वारा उपमुख्यमंत्री जी का स्वागत किया गया । उक्त कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री द्वारा रुग्ण एवं बीमार गोवंशों को गोग्रास एवं छप्पन भोग के माध्यम से गौसेवा की तथा आप द्वारा यह कहा गया कि गौसेवा परम सेवा है हमारी सनातन संस्कृति में गौसेवा को परम सेवा माना गया है और प्रत्येक व्यक्ति को गौसेवा में आगे आना चाहिए । उप मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर श्री गौसेवा मित्र मंडल के कार्यों की सराहना की एवं उन्होंने कहा जहां एक ओर युवा आधुनिकता मैं अपना समय व्यस्त कर रहा है वहीं भीलवाड़ा के युवाओं द्वारा अपने समय का सदुपयोग कर गौसेवा करना समाज के लिए अनुकरणीय है एवं समाज को इससे सीख लेनी चाहिए। कार्यक्रम का मंच संचालन शुभांशु जैन द्वारा किया गया।

इस अवसर पर संस्थान द्वारा शहर के पुलिस अधिकारियों को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए भी उपमुख्यमंत्री जी द्वारा सम्मानित गया ।

संगठन के सुनील शर्मा ने बताया कि वर्तमान में संगठन द्वारा तीन ईरिक्शा एवं एक गौएम्बुलेंस का संचालन किया जा रहा है । इस दौरान संगठन के बिलेश्वर डाड ,शुभम सोनी, प्रीति त्रिवेदी, अनिल सोनी, अभिषेक चंडालिया, देवराज सिंह, हृदेश दाधिच, निधि शर्मा , ॠषि भटॄ, प्रदीप जागेटिया ,भुवनेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News