नव वर्ष के मौके पर भीलवाड़ा में जगह-जगह लगे जाम लोग परेशान

Update: 2025-03-30 18:38 GMT
नव वर्ष के मौके पर भीलवाड़ा में जगह-जगह लगे जाम लोग परेशान
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा हलचल नव वर्ष की संध्या पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों को देखने पहुंचे लोगों की भीड़ के चलते आज जगह-जगह जाम की स्थिति बन गई

मुरली विलास रोड इंदिरा मार्केट प्रताप टॉकीज, सरकारी दरवाजा कसूचना केंद्र के साथ ही अन्य इलाकों में जम लगता रहा। कार्यक्रम दीपावली की तरह आयोजित किए गए लेकिन इस बार यातायात की व्यवस्थापहले से नहीं किए जाने कारण ऐसे हालात बने।

Similar News