
भीलवाड़ा। राष्ट्र सेविका समिति भीलवाड़ा महानगर द्वारा आदर्श विद्या मंदिर शास्त्री नगर में नववर्ष उत्सव का आयोजन किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मरुधरा माहेश्वरी महिला संस्थान की अध्यक्षा शीतल चांडक ने अपने उद्बोधन में बताया कि नव वर्ष नई ऊर्जा व उत्साह के साथ राष्ट्र कार्य करने की प्रेरणा देता है, कार्यक्रम की मुख्य वक्ता राष्ट्र सेविका समिति भीलवाड़ा विभाग बौद्धिक प्रमुख नीलू मालू ने भारतीय नव वर्ष की वैज्ञानिकता व प्रमाणिकता को बताते हुए कहा कि नव वर्ष केवल एक उत्सव नहीं है अपितु ज्ञान और वैभव से परिपूर्ण भारतीय इतिहास को विश्व में गूंजायमान करने का पर्व है भारतीय काल गणना पूर्णतया वैज्ञानिक है भारतीय पंचांग से हमें दिन वार महीने के साथ-साथ ग्रह नक्षत्र की स्थिति भी पता चलती है वर्तमान समय की आवश्यकता है अपने स्व को पहचानने की वास्तव में मातृशक्ति ही संस्कारों व परंपराओं की संवाहक होती है पीढ़ी दर पीढ़ी संस्कारों का संवहन मातृशक्ति द्वारा ही संभव है हमें युवा पीढ़ी को हमारी संस्कृति से अवगत कराकर इस पर गर्व करने की भावना जागृत करनी होगी त्योहारों और उत्सवों की प्रासंगिकता समझनी होगी भारतीय संस्कृति विश्व की अनूठी व अतुलनीय संस्कृति है इसका ध्यान रखते हुए हमें आजीविका संस्कृति के साथ अर्थात केरियर विथ कल्चर की अवधारणा विकसित करनी होगी हमारी प्रत्येक कृति संस्कृति से युक्त होनी चाहिए बौद्धिक के पश्चात भीलवाड़ा विभाग कार्यवाहिका मनीषा जाजू ने उपस्थित अतिथियों और सेविका बहनो का आभार व्यक्त किया।