स्मृति वन विस्तार में 30 हजार पौधे लगाकर जलाशय का विकास व भ्रमण ट्रेक बनवाएं

भीलवाड़ा पीपुल फॉर एनीमल्स के प्रदेश प्रभारी एवं पर्यावरणविद् बाबूलाल जाजू ने जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष नगर विकास न्यास जसमीत सिंह संधू से रूबरू मुलाकात कर एवं सांसद दामोदर अग्रवाल एवं विधायक अशोक कोठारी को पत्र लिखकर स्मृति वन विस्तार में क्षतिग्रस्त बाउण्ड्री की रिपेयरिंग करवाकर बाउण्ड्री की उंचाई बढ़ाकर कंटीले तार फेन्सिंग करवाने, पूर्व में बने हुए जलाशय का विस्तार करवाने, 30 हजार पौधों का रोपण, सुरक्षा एवं 3 वर्ष हेतु रखरखाव व्यवस्था करवाने, 1 किलोमीटर लम्बा व 5 मीटर चोड़ा पैदल भ्रमण ट्रेक का निर्माण करवाने, दो चौकीदार हट का निर्माण करवाने, उद्यान विकसित करने, विद्युत पोल लगाने, मूत्रालय एवं शौचालय बनवाने, बच्चों के मनोरंजन के झूले एवं ओपन जिम सहित लगभग 5 करोड़ रुपये के विकास कार्य डीएमएफटी फण्ड से नियमानुसार करवाने की मांग की है।
पर्यावरणविद् जाजू ने बताया कि स्मृति वन विस्तार की लगभग 100 बीघा जमीन बिना सारसंभाल के रिक्त पड़ी हुई है, जिस पर अवैध मिट्टी दोहन एवं आसपास के क्षेत्रों में अतिक्रमण की घटनाएं बढ़ रही है। इसकी सुरक्षा वाल का निर्माण नगर विकास न्यास द्वारा पूर्व में करवाया गया था, जो अनेक जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है।