भारेंडा ग्राम पंचायत घोषित होने पर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की

By :  vijay
Update: 2025-04-08 14:52 GMT
भारेंडा ग्राम पंचायत घोषित होने पर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की
  • whatsapp icon

लाडपुरा   (शिव लाल जांगिड़) लाडपुरा पंचायत से हटाकर के भारेंडा ग्राम को नवसुर्जित ग्राम पंचायत घोषित करने पर ग्रामीणों ने विधायक खंडेलवाल व प्रधान जीतेन्द्र  मुंद्रा का आभार जताया इसी के साथ ग्रामीणों ने देर रात आपस मे मिठाई खिलाकर व पटाखे फोड़कर अपनी अपनी खुशी जाहिर करी ग्राम पंचायत भारेंडा बनने के बाद एक अलग तरह का विकास होगा। नवीन ग्राम पंचायत बनने की सुचना विक्रम सिंह शक्तावत भारेंडा ने दी।

Tags:    

Similar News