लाडपुरा में खेड़ाखूंट माताजी ओर भेरू जी मंदिर की पाती विसर्जन की

लाडपुरा @ ( शिव लाल जांगिड़ ) लाडपुरा कस्बे में मंगलवार को नवरात्रि समापन पर गांव में खेड़ाखूंट माताजी ओर भेरू जी मंदिर की पाती विसर्जन की गई। प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी गाजे बाजे के साथ पाती विसर्जन किया गया। बरसो से चली आ रही परम्परा के अनुसार कस्बे में खेड़ा खूंट माताजी मंदिर प्रांगण से गांव के पंच पटेलों एवं बड़े बुजुर्गों, युवाओं के साथ आगे बढ़ते हुए, पटेल शंकर धाकड़ के कुएं पर पाती विसर्जन किया गया। ग्रामवासियों की उपस्थिति में कई देवी देवताओं के भांव आए और आगामी मौसम, बारिश एवं फसलों की जानकारी दी गई। इससे पूर्व खेड़ा खूंट माताजी के मंदिर पर ठाकुर साहब रणजीत सिंह शक्तावत की उपस्थिति में मां दुर्गा द्वारा माताजी से पाती विसर्जन के लिए पाती मांगी गई। उसके बाद माताजी द्वारा पाती देने के बाद सभी पुजारी,गांववासी विसर्जन के लिए पहुंचे। पाती विसर्जन के बाद जो गांव में रावले के बाहर रुकते हुए सभी देवी देवताओं के भाव आए ,सुख समृद्धि और बारिश की कामना की,सभी देवताओं ने जमाना अच्छा बताया। ठाकुर शक्तावत ने बताया कि लोक संस्कृति को सहेजने का यह ऐसा माध्यम है कि लोगों में ईश्वर के प्रति आस्था बढ़ती है।