लग्जरी फार्म हाउस पर पुलिस की दबिश,: आईपीएल मैच पर ऑन लाइन सट्टा लगाते 5 गिरफ्तार, दो कारें, मोबाइल, लैपटॉप व 78 हजार रुपये बरामद

By :  prem kumar
Update: 2025-04-08 14:33 GMT
आईपीएल मैच पर ऑन लाइन सट्टा लगाते 5 गिरफ्तार, दो कारें, मोबाइल, लैपटॉप व 78 हजार रुपये बरामद
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। सदर थाना पुलिस ने एक फार्म हाउस में ऑन लाइन सट्टा खेलते 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक लैपटॉप, छह मोबाइल, फारच्यूनर व किया कार के साथ 78 हजार 500 रुपये की नकदी जब्त की है।

डीएसपी सदर श्यामसुंदर विश्नौई के अनुसार, जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव के निर्देशन व एएसपी पारसमल जैन के सुपरविजन में अवैध कार्यों में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत सदर थाने की एक टीम गठित की गई। इस टीम का नेतृत्व कर रहे थाना प्रभारी कैलाश चंद्र ने मुखबिर से मिली सूचना पर भदादा मोहल्ला, बड़े मंदिर के पास रहने वाले रिजुल राठी के दांथल सरहद स्थित लग्जरी फार्म हाउस पर दबिश दी। जहां पांच लोग सट्टा खेलते मिले। पूछताछ करने पर इन लोगों ने खुद को जूनावास निवासी राधेश्याम पुत्र देवीलाल चौधरी, रीजुल राठी पुत्र घीसू राठी भदादा मौहल्ला, भीमगंज, राधेश्याम पुत्र रामचंद्र बैरवा किशनगढ थाना कोटडी हाल पंचायत भवन के पास दांथल, राहुल पुत्र जगदीशचंद्र सुथार सांगानेरी गेट, तिलक नगर रोड तिलकनगर और जूनावास निवासी कैलाश पुत्र गिरधारी चौधरी बताया। ये लोग मुंबई इंडियन्स व आर.सी.बी के बीच खेले जा रहे आई.पी.एल मैच में ऑनलाईन सटटाबाजी कर रहे थे। इनके कब्जे से एक लैपटॉप , 6 मोबाईल, ताश के पते एवं 78500 रू की राशी मिली, जिसे जब्त कर लिया। साथ ही फार्म हाउस में खड़ी फॉरच्यूनर व किया कार को जब्त कर इन पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।  

Similar News